Jaunpur News दो भाइयों ने जेआरएफ में चयनित होकर बढ़ाया परिवार का मान

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz News 



केराकत। जौनपुर

स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के अकबरपुर गांव के दो भाइयों मिथिलेश कुमार सिंह और पीयूष कुमार सिंह ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

दोनों भाई गणेश राय पीजी कालेज डोभी से एमएससी हैं। मिथिलेश वर्तमान में मड़ियाहू पीजी कालेज में अध्यापक हैं। जबकि पीयूष जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। पीयूष के परीक्षा पास करने में चचेरे भाई मिथिलेश का विशेष सहयोग रहा है। 

दोनों ही भाइयों ने अपनी पढ़ाई स्वर्गीय पिता जितेंद्र नाथ सिंह की प्रेरणा से पूरी की। जितेंद्र नाथ सिंह आरएसएस में जिला प्रमुख रहे थे। घर के दो लड़कों के जेआरएफ की परीक्षा एक साथ उत्तीर्ण करने से घर और क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। 


इस उपलब्धि पर मिथिलेश की माता प्रेमा सिंह, बड़े पिता राम जतन सिंह और पीयूष की माता रेखा सिंह पिता पंकज कुमार सिंह और चाचा अरविन्द सिंह आदि काफ़ी खुश हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)