Jaunpur News बदमाश की गोली से घायल सर्राफा व्यवसायी की मौत, गुस्साए परिजन और व्यापारियों ने किया चक्का जाम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz News 

सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 



जौनपुर। जनपद के थाना चंदवक क्षेत्र स्थित बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर विगत बुधवार को बदमाश की गोली से घायल सर्राफा व्यवसायी की रविवार को देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद सोमवार सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर चक्का जाम कर जमकर बवाल किया। 

खबर है कि चकरा गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन को विगत बुधवार की शाम को दुकान बंद कर के घर लौटते समय उसकी ही कार में बैठे एक बदमाश ने उसके शरीर में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी थी और फिर पैदल ही फरार हो गया। घटना की खबर मिलने के बाद ग्रामीण जन और परिजन घायल अवस्था में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में ले जाकर इलाज कराया जा रहा था। 

सिर और पेट में लगी गोली के कारण रविवार को देर रात विक्रांत की मौत हो गई। आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने सोमवार सुबह 6 बजे ही बाजार बंद का एलान कर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में हिला हवाली कर रही है।

कुछ लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिस कर्मी आरोपी से मिले हैं, जो सारे मामले की जानकारी समय- समय पर आरोपी को दे रहे हैं। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने मामले को संभालते हुए परिजनों को आश्वसन दिया कि आरोपी की गिरफ्तारी मंगलवार तक हो जाएगी। हालांकि इस मामले में अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि विक्रांत के साथ आरोपी कार में कब और कहां से बैठा था। हमला होने का सही कारण भी पता नहीं चल सका है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!