Jaunpur News जौनपुर जिले के खेतासराय में पेट्रोल पंप लूट का खुलासा: पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz News 



खेतासराय,।पुलिस ने मानी खुर्द गांव के पास पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लूट में शामिल दोनों आरोपियों को बरंगी बेसों नदी के पास से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट के दो लाख 40 हजार रुपए, लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व अन्य सामान बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया।

पांच दिन पहले 14 अक्तूबर को मानीकला स्थित केएसके पेट्रोल पंप का कर्मचारी नीरज यादव तीन लाख 55 हजार 850 रुपए बैग में रखकर सीमावर्ती फुलेश दीदारगंज आजमगढ़ स्थित यूबीआई की शाखा में जमा करने जा रहा था। मानी खुर्द गांव के पास पीछा कर रहे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़ने में लग गई थी। घटना के पांचवें दिन लूट खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे बरंगी प्रतापनगर बेसों नदी के पास दोनों लुटेरों के होने की मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों आरोऊको गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम संतोष कुमार यादव उर्फ दारा यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी कादनपुर, दीदारगंज और दूसरे बदमाश ने इसी गांव का निवासी शुभम यादव पुत्र केदार यादव बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष कुमार यादव ने बताया कि ट्रक का किश्त जमा न हो पाने के कारण उसने गांव के शुभम यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। लूटे गए रुपए में से 49-49 हजार रुपए सहज जनसेवा केंद्र से अपने खाते में डलवाया। 17-18 हजार रुपए खर्च कर दिए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, ईश्वर कुमार, नफीस अहमद व अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!