Jaunpur News ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार तीन लोगो की हालत गंभीर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 Aawaz News 

ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार तीन लोगो की हालत गंभीर


मल्हनी बाजार से घर जाते समय गुलालपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन हुए घायल

Aawaz News संवाद शशि कुमार 

जौनपुर। थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के समीप मंगलवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई।

खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के निवासी राहुल मौर्य 30 वर्ष,मुकेश प्रजापति 32 वर्ष,अखिलेश प्रजापति 35 वर्ष मजदूरी का काम करते हैं। मंगलवार सब मल्हनी बाजार में मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। देर शाम जब वह घर के लिए निकले तो जैसे ही वह मोटरसाइकिल से गुलालपुर गांव के समीप पहुंचे तभी खुटहन के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते राहुल व मुकेश प्रजापति के पैर और अखिलेश प्रजापति के हाथ में गंभीर चोट आ गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो लोगों ने डायल 108 पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि घटना में कारित ट्रैक्टर को बरामद किया गया है ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!