Jaunpur News कार दुर्घटना में घायल अधेड़ की उपचार के लिए ले जाते समय हुई मौत

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 कार दुर्घटना में घायल अधेड़ की उपचार के लिए ले जाते समय हुई मौत

 

aawaz news  

जौनपुर /-जफराबाद।क्षेत्र के  हौज गांव के पास सोमवार को कार की टक्कर  से घायल 58 वर्षीय अधेड़ की उपचार के लिए बीएचयू ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।।घटना के बाद कार चालक वाहन सहित भाग गया था।



हौज शिवाला गांव निवासी राजनाथ राजभर गांव में स्थित सरकार द्वारा संचालित गोशाला में काम करता था।वह गोशाला से काम करके साइकिल से घर खाना खाने जा रहा था।हौज गांव के पास वह साइकिल से उतरकर पैदल ही चलने लगा।उसी समय लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दिया था।जिससे वह अचेत होकर सड़क के किनारे गिर गया।सूचना पाकर ग्राम प्रधान चंदन चौहान मौके पर पहुंच गए।वे राजनाथ को जिला चिकित्सालय ले गए।जहां उसका उपचार चल रहा था।थोड़ी देर बाद हालात गम्भीर होने पर चिकित्सको ने राजनाथ राजभर को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया था।जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी।

मृतक के पुत्र ने कार नम्बर यू पी 65 डी एन 6803 के चालक ने लापरवाही ढंग से कार चलाते हुए टक्कर मार दिया।जिससे यह घटना हुई।

थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!