Shahganj News सूर्य रथ से शाहगंज पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम , भरत मिलाप: जब मिले चारों भाई, हर्षित हुआ हर कोई

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0




भरत मिलाप में लाग और शोभायात्रा देखने पहुंचे हजारों लोग


शाहगंज जौनपुर। अयोध्या नगरी के तर्ज पर रावण वध करके लौटे प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जुटे हजारों दर्शनार्थी। असत्य पर सत्य की जीत अर्थात अहंकार की हार। नगर में रविवार की रात में भरत मिलाप का आयोजन किया गया। जगह-जगह झांकी सजाई गई थी और लोगों ने आरती उतारी। जब भगवान राम के साथ उनके अन्य तीनों भाई मिले तो लोग हर्षित हो उठे और जय श्री राम के नारों से उद्घोष भक्तिमय कर दिया।



शाहगंज नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप  सोमवार की सुबह नगर के पुराना चौक में संपन्न हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का सूर्य रथ रविवार की रात निकला। जो नगर भ्रमण करते हुए सोमवार की सुबह पुराना चौक पहुंचा। यहां चारों भाइयों का मिलन देखकर लोग गदगद हो गए और जय श्री राम के उद्घोष के बीच लोगों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी जमकर की ।नगर के शाहपंजा स्थित संगत जी मंदिर से  प्रभु श्रीराम का सूर्य रथ का श्री रामलीला समिति शाहगंज के अध्यक्ष संदीप जायसवाल के आरती के बाद आगे बढा। घास मंडी डाकखाना तिराहा होते हुए जेसीस चौराहा पहुंचा। जहां पर प्रभु श्री राम लक्ष्मण माता सीता का भव्य आरती हुई। पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप में पुष्पक विमान पर प्रभु श्री राम  का साक्षात दर्शन पाकर दर्शनार्थी धन हो गए और जय श्री राम जय श्री राम के नारों से शाहगंज नगर गूंज गया। उक्त अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल प्रदीप जायसवाल भुनेश्वर मोदनवाल एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल अनिल मोदनवाल श्याम जी गुप्ता धीरज पाटिल ओम जी चौरसिया आदि लोगों उपस्थित रहे। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान सहित तमाम थानों की पुलिस फोर्स नगर में चक्रमण करती रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!