Jaunpur News ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समपन्न, पत्रकारों का भी किया गया सम्मान

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



ग्राम प्रधान आजाद सिंह द्वारा अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मान


कार्यक्रम में हिलाली ग्राम प्रधान आजाद सिंह का रहा सरहनीय योगदान, हर ब्यक्तिगत के मुख ने किया इनका गुड़गान,

आदित्य टाइम्स संवाद 

जौनपुर। जिले के महराजगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा हिलाली में ब्लाक स्तरीय खेल कूद का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र से प्राईमरी और मिडल स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। खेल में दौड़, खोखो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, सहित तमाम प्रतियोगिता सम्मलित रही। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार आदि देकर सम्मानित व उत्साहित किया गया। इसी कड़ी में देश के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओं को ग्राम प्रधान हिलाली आजाद सिंह द्वारा माला पहनाकर स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। जिसमें सुनील मिश्रा पत्रकार ब्यूरो जौनपुर, राजकमल मिश्रा पत्रकार, डा. सुनील पाण्डेय पत्रकार, राजेंद्र सिंह पत्रकार मुख्य रूप से रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में बदलापुर वि.स. के विधायक रमेशचंद्र मिश्रा रहे तो विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम बदलापुर आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में संयोजक रमेशचंद्र पटेल खण्ड विकास अधिकारी, और आयोजक प्राईमरी स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं रही। कार्यक्रम में सरहनीय योगदान हिलाली प्रधान आजाद सिंह का रहा। जिस बात की प्रशंसा जन जन के मुख से सुनने को मिली। प्रधान द्वारा हर ब्यक्ति के लिए जल-पान, स्वल्पाहार आदि की समुचित व्यवस्था रही तो इन्होंने कार्यक्रम के हर एक बिंदु का तनमयता से देखरेख किया, जिससे कार्यक्रम सकुशल आनंद पूर्वक सम्पन्न हुआ। चर्चाओं की माने तो जिले भर में यह पहले एसे प्रधान हैं जो हर पल जनता की सेवा व समस्या दूर करने के लिए निह:स्वार्थ दृढ़ संकल्पित दिखाई दे रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप सेसर्वेश द्विवेदी, केशव सिंह, उमानाथ यादव, रामसिंह यादव,लालसाहब यादव, चन्द्रप्रकाश, सुरेश, रविकांत, पुष्प शिखर दूबे, नन्दिता सिंह, रीना सिंह, स्वत्रंत शुक्ला, सहित आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!