आदित्य टाइम्स संवाद
सरायख्वाजा जौनपुर.सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार दोपहर एक टेंपो और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.टक्कर के दौरान 27 वर्षीय बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
कोतवाली शाहगंज थाना क्षेत्र के सब रहता गांव के निवासी नदीम खान 27 वर्ष दवाई बेचने का कारोबार करता है. रोज की तरह मंगलवार को वह जब लुंबिनी दुद्धि मार्ग से होते हुए जौनपुर की तरफ आ रहा था जैसे ही वह लपरी गांव के समीप पहुंचा तभी जौनपुर के तरफ से आ रही तेज गति से टेंपो से आमने-सामने टकरा गया जिसके चलते वह सड़क के बीचो बीच गिर पड़ा टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल चालक इलाज के लिए भेजा गया है जांच पदताल की जा रही है.