Aawaz News
सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में 16 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर जमीन में दफन करने के आरोप में सरायख्वाजा थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लपरी गांव के समीप स्थित पशुशाला के समीप बीते बुधवार को एक 16 वर्षीय युवक का शव जमीन में दफन मिला था जिसके बाद परिजनो के तहरीर पर सरायख्वाजा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि लपरी गांव के ही नौशाद अहमद और अरशद द्वारा 16 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या की गई थी।थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया की बृहस्पतिवार सुबह आरोपी कोरिडिहा चौराहे के समीप से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।