खेतासराय (जौनपुर)। वाराणसी अयोध्या रेल खण्ड के क्षेत्र के गोरारी गांव के पास अज्ञात ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी राजेश प्रजापति 36 पुत्र नन्हकू प्रजापति मानसिक रूप से विक्षिप्त रहते थे। रविवार सुबह 9 बजे गांव के पूरब रेलवे ट्रैक पर राजेश का शव देख कर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दिया। क्षेत्रीय पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव की शिनाख्त करवाई और पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के अनुसार गोरारी गांव में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन से युवक की कट कर मौत की सूचना मिली थी। शव को पी एम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही है।