बदलापुर/जौनपुर
तहसील मुख्यालय के पास स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में दिनांक 09.11.2024 को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जौनपुर एवं महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्राओं एवं महिलाओं को संकोच एवं भावनाओं से आगे बढ़कर अपने अधिकार एवं कानून के प्रति जागरूकता एवं सक्रियता दिखानी चाहिए, जिससे समाज में महिलाओं को लेकर व्याप्त कुंठाएं कमजोर पड़ सकें। मुख्य अतिथि प्रो.धीरेन्द्र पटेल ने स्त्री विमर्श के सभी पक्षों का ज्ञानवर्धक विश्लेषण किया। विशिष्ट अतिथियों चंद्रावती निगम,डॉ.किरन यादव (अध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग),डॉ.रागिनी सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर प्रा.इतिहास) ने अपने विचारों को छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा। वैचारिक संगोष्ठी का संचालन करते हुए महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव ने उन परिस्थितियों और बाधाओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया,जिनकी वजह से विशेष कानून एवं संवैधानिक प्रावधान होने के बावजूद भी महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में पिछड़ी हुई हैं। इस अवसर पर शैलेश विश्वकर्मा,नंदिता सिंह,खुशी सिंह,वर्तिका सिंह,जान्हवी सिंह,अंशु गुप्ता,अंशिका यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।