Jaunpur News युवा सपा नेता शिवेन्द्र यादव ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल, खिल गए चेहरे

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

 


Aawaz news संवाद छेदी लाल वर्मा 

जौनपुर। पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के बेटे शिवेंद्र यादव ने बुधवार को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। मंगलवार को शाहगंज क्षेत्र के अढनपुर, अमावाकला में खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर जिंदगी गुजर बसर करने वाले दर्जन लोगों के बीच कम्बल वितरण किए और चलते राह में गरीबो और  जरूरतमदों को कंबलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने पिताजी के निर्देश पर शाहगंज क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य कर्म है, गरीबों की मदद करने खुद को सकूंन मिलता है, इसलिए अपने से जो बने हमेशा वह दान अवश्य करना चाहिए। तरक्की वही व्यक्ति करता है जिसका मन बड़ा होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!