Jaunpur News अधिकरण में न्यायाधीश ने ग्रहण किया कार्यभार , 11 बीमा कंपनी के मंडलीय स्तर के अधिकारी 7 दिसंबर की प्री मीटिंग में किए गए तलब

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 Aawaz News 



मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलवाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाना अधिकरण का उद्देश्य




Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर आए न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने दुर्घटना संबंधित पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि दुर्घटना में परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर परिजनों पर आर्थिक संकट आ जाता है।उन्हें जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा क्षतिपूर्ति दिलवाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाना अधिकरण का उद्देश्य है।

14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में  प्रीमीटिंग 4 दिसंबर,7 दिसंबर व 11 दिसंबर को होगी। 7 दिसंबर की प्री मीटिंग में न्यू इंडिया, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, एचडीएफसी,इफको टोकियो, ओरिएंटल,टाटा एआईजी समेत 11 बीमा कंपनी के मंडलीय स्तर के अधिकारियों को न्यायाधीश ने तलब किया गया है। जिससे आपस में वार्ता के बाद अधिकतम मुकदमों का निस्तारण हो सके।अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव,राना प्रताप सिंह,बृजेश निषाद,निलेश निषाद अरविंद अग्रहरि, सोभनाथ यादव ने माल्यार्पण कर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया और पीड़ितों को त्वरित न्याय व अधिकतम क्षतिपूर्ति दिलवाने के मुद्दे पर चर्चा किया।इस अवसर पर अधिवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह,वीरेंद्र सिन्हा,ज्ञान प्रकाश सिंह, एके सिंह,सूर्यमणि पांडेय,जेसी पांडेय,सनी यादव,संतोष सोनकर, रत्नेश अस्थाना, ईश्वर यादव,बृजेंद्र, वीरेंद्र त्रिपाठी,रंजीत,राजनारायण यादव आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!