Jaunpur News आरोप बड़े भाई पर, पुलिस ने छोटे भाई को दे दी सजा, भेजा दिया जेल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर।  बदलापुर थाना के पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में एक आरोपी को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

युवक के जेल जाते ही उसके परिवार के लोग पुलिस को कटघरे खड़ा करते हुए कहा कि घटना वाले दिन मेरा बेटा राहुल यादव गुजरात मे था वह कुछ दिन पूर्व ही गांव आया था। 

बताते है कि माह पूर्व घनश्यामपुर में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित राहुल के बड़े भाई के नाम से गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार नही कर पायी तो बौखलाहट में निर्दोष छोटे भाई राहुल यादव को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। जबकि घटना के समय वह गुजरात मे था। इस बात का पुख्ता सबूत परिजनों के पास है।

उधर बदलापुर पुलिस का दावा है कि एसपी डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 विवेकानन्द सिंह की टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 393/24 धारा 115(2)/351(3)/352/109(1) भा0न्या0सं0 का अभियुक्त राहुल यादव पुत्र हरिओम यादव निवासी देवरामपुर थाना बदलापुर जनपद को आज सुबह करीब 08.35 बजे शाहपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!