Jaunpur News अधिवक्ता समिति के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


11व 12 दिसंबर को आपत्ति का समय निर्धारित:


मतदाता सूची प्रकाशन के बाद तहसील में चुनावी हलचल तेज:


सभी पदों के भावी प्रत्याशी कर रहे जनसंपर्क:

आदित्य टाइम्स संवाद 

मछलीशहर जौनपुर।अधिवक्ता समिति के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है।11व 12 दिसंबर को आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है।मतदाता सूची प्रकाशन के बाद तहसील में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है।सभी पदों के भावी प्रत्याशी  जनसंपर्क तेज कर दिए हैं।

    अधिवक्ता समिति चुनाव में मतदान के लिए 292 मतदाताओं की सूची जारी की गई है। एल्डर्स /चुनाव संचालन समिति के सदस्यों ने सूचना जारी कर सूचित कर दिया है कि जिस अर्ह मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है एवं जिसके नाम पर कोई आपत्ति हो तो वह 11 व 12 दिसंबर को आपत्ति दे सकते हैं। क्योंकि परीक्षण के उपरांत 13 दिसंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। चुनाव संचालन समिति ने अधिवक्ता समिति निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों की जमानत राशि एवं अर्हता भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।16 व 17  दिसंबर को नामांकन शुरू होगा। भावी प्रत्याशी अपना समर्थन जुटाने लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिए हैं। अधिवक्ता समिति ने चुनाव कार्यक्रम तिथियों पर न्यायिक कार्य से विरत रहने की सूचना से सभी न्यायालयों को अवगत भी करा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!