Jaunpur News किसानों की उन्नति से ही होगी देश की प्रगति: गिरीश चन्द्र यादव

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 Aawaz News 



बक्शा, जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन हुआ। शनिवार को चौथे दिन समापन समारोह में उ0प्र0 मीलेट्स पुनरोद्धार योजना के तहत मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि हमारे देश की संस्कृति एवं किसान राष्ट्र की आत्मा है। आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों पर निर्भर है, इसलिए देश के सम्पूर्ण विकास के लिए किसानों की आमदनी बढ़ाना जरूरी है।

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के लिए किसान मेला/गोष्ठी/प्रदर्शनी लगाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसान कम लागत में अधिक लाभ ले सके।

किसानों की उन्नति से ही देश की प्रगति सम्भव है। श्री अन्न (मिलेट्स) रेसिपी प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम पर कहा कि कभी गरीबों का अन्न कहा जाने वाला मीलेट्स आज उसकी उपयोगिता एवं गुणों से आहार विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक इतने प्रभावित है कि अब इन्हें सुपर फुड्स की संज्ञा दे रहे हैं।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि कृषि की आधुनिक तकनीकियों से खेती करके किसान अपनी समृद्धि कर सकते हैं। खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसलबीमा, यंत्रीकरण आदि योजनाओं के माध्यम से सहयोग कर रही है। किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया है।

उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मीलेट्स पुनरुद्धार योजना पर विस्तार से जानकारी दिया।

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया, डा. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर, डा. राजीव सिंह, डा. रत्नाकर पांडेय ने रबी फसलों की बेहतर उत्पादन वाली तकनीकियों एवं श्री अन्न के उत्पादन, मूल्य सम्बर्धन, विपणन की जानकारी दिया।

इसके पहले मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी ने फीता काटकर मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन किया तथा विभागीय एवं मीलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता के लगे स्टालों का निरीक्षण कर किसानों से श्री अन्न के बारे में जानकारी लिया।

रेसिपी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता मानवी, अर्शिता, अल्का टीडी पीजी कालेज, द्वितीय विजेता श्वेता मौर्या, तृतीय विजेता एफपीओ की दुर्गा मौर्या, चतुर्थ स्थान के लिए सिमरन को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा शेष दश प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम शशिकेश सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेश यादव, एसएमएस डा. शिवानंद मौर्य, गायक दीपक पाठक, अभिषेक मयंक, प्रगतिशील कृषक विनय मिश्र, दुर्गा मौर्या, संध्या सिंह, कमला सिंह, प्रमोद उपाध्याय, समाजसेवी विष्णु प्रताप सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!