Ayodhya News सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पक्षपात का आरोप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे हो उप चुनाव में पुलिस अधिकारियों की तैनाती को लेकर सवाल खड़े किए हैं ।
19 अधिकारियों की नियुक्ति में मात्र तीन पीडीए समाज की तैनाती पर भाजपा सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है ।
और निर्वाचन आयोग से निष्पक्षता पूर्वक चुनाव कराने का आग्रह किया है ।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक डाटा को प्रदर्शित करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि
- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा है।
- मिल्कीपुर उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा। 
- इसीलिए हम चाहते हैं कि दुनियाभर के जो जर्नलिस्ट हैं वो इस चुनाव को देखने-समझने-कवर करने आएं।
- इस चुनाव की केस स्टडी करने के लिए हम दुनिया के बड़े विद्वानों को आमंत्रित करते हैं। 
- हम चाहते हैं कि उप्र की सरकार इस उपचुनाव को ‘पारदर्शी चुनाव का उदाहरण’ बनाए और वो भी सबको आमंत्रित करे। 
- मिल्कीपुर का चुनाव PDA बनाम भाजपा के भ्रष्ट तंत्र के बीच का मुक़ाबला है। 
- भाजपा भीतरघात से पहले ही कमज़ोर पड़ गयी है। 
- भाजपा को हराने के लिए किसान, महिला और युवा तैयार बैठे हैं। 
- मिल्कीपुर के चुनाव का रिज़ल्ट एक बड़ा संदेश देकर जाएगा।
- इस चुनाव के बाद भाजपा का ये भ्रम टूट जाएगा कि कुछ लोग हमेशा उन्हीं को वोट देते हैं। 
- मिल्कीपुर में पीडीए का सौहार्द जीतेगा और साम्प्रदायिक राजनीति हारेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!