Jaunpur News जौनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य, 4 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 जौनपुर, 28 जनवरी 2025: जौनपुर पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन बज्र 2.0 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण के नेतृत्व में सभी थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।



गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

 * थाना बदलापुर: बांकेलाल उर्फ हौशिला शंकर (धारा 323, 504, 506, 452, 354 भादवि)

 * थाना खुटहन: सुशीला देवी (धारा 323, 504, 506, 498A भादवि व ¾ DP.ACT)

 * थाना महराजगंज: जिलाजीत चौहान (मु0 नं0 1214/2024)

 * थाना सिकरारा: राजकुमार श्रीवास्तव (धारा 279, 337, 338, 304A भादवि)

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)