Jaunpur News बाबा भीमराव के अपमान के विरोध में सपा मैदान में

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz news


 संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान में 27जनवरी से 26फरवरी तक एक महीने चलाये जाने वाले समाजवादी पीडीए जन चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत मल्हनी विधायक लकी यादव द्वारा बाबूपुर लखौवां में एक विशाल जनसभा के माध्यम से समाजवादी पीडीए जन चर्चा कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

 मुख्य अतिथि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा रहे उन्होंने सभा को संम्बोधित हुए कहा है कि संविधान बचाने के लिए जो भी रास्ता अपनाना पड़ेगा समाजवादी पार्टी वह रास्ता अपनाएगी। समाजवादी पार्टी के लोग जनता के बीच जाकर और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान के विरोध में समाजवादी के लोग मैदान में हम सभी को गांव गांव घर घर पहुचकर इस बात को बताना है कि बाबा साहब का अपमान हुआ है वह अपमान दलित पिछड़ी कमजोर वर्ग के लोगों का है इसलिए इस अपमान बदला तभी होगा जब भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगे संविधान बचाने के लिए हम लोगों हर लडाई के लिए तैयार रहना है ।

   कहा कि आज महंगाई से जनता परेशान है। मैंने चुनाव के समय कहा था कि चुनाव बाद भाजपा महंगाई बढ़ाएगी। आज हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। खाने-पीने से लेकर घर बनाने तक सब महंगा हो गया हैं। भाजपा सरकार महंगाई से जनता को लूट रही है। भाजपा सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। नौजवानों के लिए नौकरी रोजगार नहीं है। 

   विधायक लकी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नौकरी केवल विज्ञापन में है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब है।  भाजपा सरकार बताए कि अर्थव्यवस्था कब सुधरेगी और लूट कब बंद होगी? 

   कहा कि आज हम लोग बाबा साहब को याद कर रहे हैं। हम सभी लोग संविधान बचाने के लिए आगे आएं। एक जाति दूसरी जाति का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में समाजवादी पार्टी को हर वर्ग का वोट मिला। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत हैं।

   कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर हर स्तर पर मुकाबला और संघर्ष करेगी। वह जनहित के हर मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेगी मुख्य रुप से पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव, लालबहादुर यादव, राज नारायण बिन्द,राकेश मौर्या,राजबहादुर यादव संगीता यादव, दीपचंद राम,समेत वरिष्ठ नेता सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी मौजूद रहें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!