Jaunpur News टीडी कालेज के चौमुखी विकास के लिए मैं तैयार हूं : विशेष सचिव

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Aawaz news  सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 



जौनपुर। उत्तरप्रदेश शासन के नगर विकास विभाग विशेष के सचिव अरूण प्रकाश ने टी डी इंटर कालेज  में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के चौमुखी विकास के लिए मैं तैयार हूं , उन्होंने ने विद्यालय के तालाब का हो रहे सुंदरीकरण के काम मे अतिरिक्त धन दिया और उन्होंने ने कहा कि विद्यालय के विकास मे जो आवश्यकता होगी उसे हर सम्भव मदद करने करेंगे।  अरुण प्रकाश ने एक डिजिटल लाइब्रेरी भी खोलने की बात कही उन्होंने कहा कि यदि जमीन उपलब्ध हो तो मैं एक करोड रुपए की लागत से एक डिजिटल लाइब्रेरी के लिए शासन से धन आवंटित कर दूंगा।

इससे पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुछ एवं बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो आपको लगन के साथ कठिन प्रश्न करना ही होगा।

 प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा  मेरा सपना है कि विद्यालय के विद्यार्थी प्रशासनिक अधिकारी इंजीनियर और न्यायाधीश बनकर देश और विदेश में विद्यालय का नाम रोशन करें उनके सफलता प्राप्त करने में जो भी समस्याएं उत्पन्न होगी उसके निराकरण के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा  ।

अंत में विद्यालय के प्रबंध  सत्य प्रकाश सिंह ने विद्यालय के प्रगति देखकर अत्यंत प्रसन्न थे और मुख्य अतिथि को विद्यालय में आने का के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी स्टाफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)