सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित आटो सड़क के किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरा जिससे आटो पलट गया। इस हादसे में 68 वर्षीय शकुन्तला देवी की मौत हो गई।
घटना के अनुसार, शकुन्तला देवी अपने पति हौसिला प्रसाद तिवारी के साथ दवा लेने जा रही थी। तभी आटो अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में शकुन्तला देवी आटो के नीचे दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चालक और हौसिला प्रसाद तिवारी घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शकुन्तला देवी को आटो के नीचे से निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शकुन्तला देवी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं क्योंकि सड़क की स्थिति बहुत खराब है।