जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मंजू देवी (30) पत्नी संतोष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मंजू देवी लंबे समय से बीमार थीं और मिर्गी से भी ग्रस्त थीं।
शनिवार रात उन्हें कई बार मिर्गी के झटके आए, जिसके बाद परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उप निरीक्षक धनुषधारी पांडेय ने बताया कि मृतका के मायका पक्ष की मांग पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।