Jaunpur News यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: 218 परीक्षा केंद्र निर्धारित, सख्त निगरानी व्यवस्था लागू

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर – यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में परीक्षा केंद्रों, सुरक्षा व्यवस्था और नकल रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई।

परीक्षा शेड्यूल और केंद्रों की संख्या

  • परीक्षा तिथियां: 24 फरवरी से 12 मार्च 2025
  • पहली पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
  • कुल परीक्षार्थी: 1,55,102
    • हाई स्कूल (कक्षा 10) – 74,938 परीक्षार्थी
    • इंटरमीडिएट (कक्षा 12) – 80,164 परीक्षार्थी
  • परीक्षा केंद्र: 218
  • निरीक्षण अधिकारी:
    • ज़ोनल मजिस्ट्रेट – 06
    • सेक्टर मजिस्ट्रेट – 23
    • स्टैटिक मजिस्ट्रेट – 218

सख्त सुरक्षा व्यवस्था और नकल रोकथाम के उपाय

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग, नकल, प्रश्न पत्र लीक करने का प्रयास, या किसी भी तकनीकी संसाधन से छेड़छाड़ अपराध की श्रेणी में आएगा। दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की कैद और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। बाहरी नकल रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष नियमित गश्त करेंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
  • प्रश्न पत्र निर्धारित समय से पहले खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू.राजस्व) अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!