Jaunpur News महिला की ट्रेन से गिरकर मौत, देवर घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जफराबाद: गुरुवार रात स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर 60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में उनका देवर भी घायल हो गया।

महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या जा रहे थे यात्री
बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के करजा थाना क्षेत्र के रक्षा गांव से 13 यात्रियों का एक समूह महाकुंभ स्नान और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद अयोध्या धाम जा रहा था। सभी यात्री महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे थे।

ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा
जब ट्रेन जफराबाद जंक्शन पर रुकी, तो फुला देवी (60) नीचे उतर गईं। ट्रेन के चलने पर वे जल्दबाजी में चढ़ने लगीं। उन्हें चढ़ता देख उनके देवर जगदेव महतो ने उन्हें अंदर खींचने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों प्लेटफॉर्म पर गिर गए।

चिकित्सालय में महिला को मृत घोषित किया गया
आरपीएफ चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ने दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने फुला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके देवर का इलाज जारी है।

सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे का अलर्ट
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!