Jaunpur News बेटियों की शिक्षा से समाज की उन्नति – बाबू सिंह कुशवाहा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन समाज सेवा और शिक्षा पर जोर

जौनपुर: मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन (26 फरवरी 2025) को डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.पी. सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि प्रो. हरि ओम त्रिपाठी (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, टीडी कॉलेज) उपस्थित रहे।

शिक्षा और समाज सेवा पर विचार

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। आर.पी. सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए NSS की समाज सेवा में भूमिका पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा,
"राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। यदि बेटियां शिक्षित होंगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा और समाज उन्नति करेगा।"

विशिष्ट अतिथि प्रो. हरि ओम त्रिपाठी ने युवाओं को समाज का भविष्य बताते हुए उन्हें सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने कहा कि NSS सदैव गरीबों, असहायों और वंचितों की सहायता के लिए तत्पर रहता है।

छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति

छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
अतिथियों का स्वागत बुके, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया गया।

उपस्थित गणमान्य लोग

कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस दौरान मनोज मौर्य, डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, सुमित, हर्ष, आंचल, खुशी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहे।

युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने युवाओं से समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और शिक्षा व जागरूकता के महत्व पर जोर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!