Jaunpur News महाशिवरात्रि पर मंदिरों की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सुजानगंज स्थित गौरी शंकर धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध दर्शन कराने, स्वच्छता बनाए रखने और सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)