Jaunpur News पत्रकारों ने ली शपथ, गरिमा बनाए रखने का लिया संकल्प

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की जनपद शाखा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को नगर के एसएस पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों से संगठन और पत्रकारिता की गरिमा का सदैव ध्यान रखने और निर्भयता पूर्वक अपने लेखनी से समझौता न करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी समझौता न करें। समाज में उदाहरण बनें। एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है, कमाई का जरिया और आजीविका बनाना कठिन और मुश्किल है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता चुनौती और संघर्षपूर्ण कार्य है।

संस्था के जिलाध्यक्ष शशिराज सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं और उनकी अस्मिता का ध्यान रखते हुए कोई ठोस कदम उठाकर उनके हित में अभूतपूर्व कार्य को अंजाम देना चाहिए जो आज तक की सरकारों ने नहीं किया है। सिन्हा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई और पदाधिकारियों की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ में भीषण और दुखदाई घटना के कारण यह समारोह अत्यंत सादगी से किया गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आशाराम, महासचिव आफताब आलम, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, मंत्री जनार्दन मिश्र, कोषाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सौरभ श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री शमीम अख्तर, संयुक्त मंत्री मोहम्मद तबरेज तथा 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

अंत में महाकुंभ की घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने एवं सरकार से मृतकों के परिजनों को सम्मानजनक आर्थिक सहायता एवं नौकरी देने की मांग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!