Aawaz news संवाद छेदी लाल वर्मा
शाहगंज
स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी खुर्द कलापुर में आज कार्तिक ज्वेलर्स का भव्य उद्घाटन जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमर जौहरी द्वारा फीता काट कर किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहां कि यहां पर सर्राफा का दुकान खुल जाने से लोगों को शुद्ध सोने चांदी का सामान मिलने का सुलभ स्थान होगा। विशिष्ट अतिथि सुजीत वर्मा एडवोकेट,मीडिया प्रभारी व विधिक सलाहकार ने कहा कि आजकल ग्राहक को संतुष्ट करना व्यापारियों के सामने कठिन कार्य है और यह दुकान खुल जाने से क्षेत्र वासियों को राहत देने का कार्य करेगा। दुकान के प्रोपराइटर शैलेश सेठ व शैलेन्द्र सेठ द्वारा आए हुए अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर पन्ना लाल गुप्ता,सुबास चन्द्र पाल, शैलेश कुमार पाल, अजीत पाल, लाल चन्द्र अग्रहरि, मया राम गुप्ता, सुशील प्रजापति, शुभम सिंह, मेवा लाल गौतम, सहित दर्जनों लोगों रहे।