Jaunpur News जौनपुर में जिला अपराध निरोधक कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर, 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के अवसर पर जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर में जिला अपराध निरोधक कमेटी, सरायख्वाजा द्वारा एक भव्य शपथ ग्रहण एवं परिचय पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ. जितेंद्र यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल, जनपद न्यायालय जौनपुर थे।



मुख्य वक्ता

डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन में अपराध को कानून द्वारा दंडनीय और सामाजिक रूप से निंदनीय कृत्य बताया। उन्होंने प्राचीन आदर्शों के साथ आधुनिक विज्ञान और तकनीक के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।

अन्य वक्ता

 * सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने जिला अपराध निरोधक कमेटी के साथ मिलकर समाज को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

 * ध्रुवराज योगाचार्य ने मोबाइल के अनावश्यक उपयोग पर नियंत्रण और बच्चों को माता-पिता द्वारा अधिक समय देने के महत्व पर प्रकाश डाला।

 * डॉ. अमित यादव ने समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

 * विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं की श्रेष्ठता का उल्लेख करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

सम्मान

समारोह में डॉ. दिलीप कुमार सिंह, राम प्रज्वलित सिंह, चंद्रावती निगम और अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन

समारोह का संचालन डॉ. ध्रुवराज योगाचार्य ने किया। राजबली यादव, अध्यक्ष, जिला अपराध निरोधक कमेटी ने सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!