जलालपुर: थाना क्षेत्र के मुख्य मंदिर से मां दुर्गा का चांदी का मुकुट चोरी हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। इस देरी से स्थानीय भक्तों और व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। जल्द ही व्यापारी नेता और श्रद्धालु पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से मिलकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे।
घटना का पूरा विवरण
यह चोरी 12 जनवरी को हुई, जब मंदिर पहुंचे भक्तों ने देखा कि मां दुर्गा की प्रतिमा से चांदी का मुकुट गायब था। प्रारंभ में अनुमान लगाया गया कि यह सफाई या किसी अन्य कारण से हटाया गया होगा, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि मुकुट चोरी हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, मगर अब तक कोई सफलता नहीं मिली।
स्थानीयों में रोष, व्यापार मंडल करेगा बैठक
मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना आस्था से जुड़ी है और पुलिस को जल्द से जल्द खुलासा करना चाहिए। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, जलालपुर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ, तो व्यापारी एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे और ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे।
श्रद्धालुओं की अपील
भक्तों का कहना है कि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। फिलहाल, सभी की निगाहें पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।