Jaunpur News वॉलीवाल में गंगापुर ने इलाहाबाद को हराकर जीता उद्घाटन मैच

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर: केराकत क्षेत्र के मुर्की गांव में स्थित मदरसा दारुल फलाह परिसर में सोमवार को दो दिवसीय तौफीक अब्दुल लतीफ मेमोरियल राज्य स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का विधिवत आरंभ किया।

उद्घाटन मैच का रोमांच

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गंगापुर डेहरी और इलाहाबाद स्टेडियम के बीच खेला गया। गंगापुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इलाहाबाद को 15-5 और 15-8 से शिकस्त देकर जीत हासिल की।

दर्शकों की भारी भीड़

जनपद समेत गैर जनपद से हजारों की संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे। पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और दर्शकों ने समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

आयोजन समिति की भूमिका

प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी पैनल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उदय राज यादव, सुनील कुमार राय और भारतेंदु पाण्डेय ने खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराया। प्रतियोगिता के आयोजक और मुर्की ग्राम प्रधान मो सादिक ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

खेलों का महत्व

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्रिटिश पेंट इंडिया लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर मोहन बंसल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देती हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। क्षेत्रीय विधायक ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल युवाओं के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को स्वस्थ खेल भावना बनाए रखने की सलाह दी।

सुविधाओं का विकास

मुफ्तीगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि खेल खिलाड़ियों में ऊर्जा और उत्साह लाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जल्द ही मुर्की ग्राम सभा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने मदरसे के गेट से मस्जिद तक आरसीसी रोड का निर्माण कराने की बात कही।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज, जितेंद्र यादव, मुफ्तीगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार सिंह, डेहरी ग्राम प्रधान फरहान अहमद, ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार मौर्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!