जौनपुर समाचार: होटल पर मजिस्ट्रेट की छापेमारी, संदिग्ध हालत में पकड़े गए चार जोड़े

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर समाचार: होटल पर मजिस्ट्रेट की छापेमारी, संदिग्ध हालत में पकड़े गए चार जोड़े


जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में सुजानगंज रोड स्थित एक होटल पर मंगलवार दोपहर नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान चार लड़के और चार लड़कियां अलग-अलग कमरों में संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी, जबकि होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है

अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप

दोपहर करीब 2 बजे नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और अचानक छापा मार दिया। इससे होटल में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। कमरों की तलाशी लेने पर चार जोड़े पकड़े गए, जिनकी पहचान अलग-अलग पते की आईडी से हुई

होटल संचालक गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर उनके परिजनों को बुलाया और सख्त हिदायत के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया। वहीं, होटल संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है

छत से कूदकर भाग निकला एक जोड़ा

छापेमारी के दौरान होटल के सबसे ऊपरी तल पर एक युवक और युवती छिपे हुए थे। पुलिस के जाने के बाद वे दुपट्टे और अन्य कपड़ों के सहारे होटल के पिछले हिस्से से नीचे उतरकर फरार हो गए

प्रशासन की सख्ती जारी

नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि होली और रमजान के मद्देनजर इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। होटल संचालकों को अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने की सख्त चेतावनी दी गई है



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!