जौनपुर: शादी के नाम पर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, महिला समेत दो गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर, खेतासराय: जिले की खेतासराय पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरोह का ठगी करने का तरीका

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह "लुटेरी दुल्हन" की तर्ज पर लड़कियों की फर्जी तस्वीरें दिखाकर शादी तय करता था। इसके बाद बारात और होटल के नाम पर लाखों रुपये वसूलकर फरार हो जाता था। इस गिरोह की तलाश में पिछले कई महीनों से पुलिस टीम राजस्थान और पश्चिमी यूपी में सक्रिय थी

गिरफ्तारी ऐसे हुई

एसपी डॉ. कौस्तुभ और पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष राम आश्रय राय को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य राजस्थान और हरियाणा के दो लोगों से शादी के नाम पर सौदा पक्का कर चुके हैं

मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष, उप-निरीक्षक, हेड कांस्टेबल अंबिका यादव और कांस्टेबल शुभम त्यागी खेतासराय कस्बे के खुटहन मोड़ पर चेकिंग में लग गए। इस दौरान एक महिला और पुरुष को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया

पीड़ित ने दी जानकारी

शिकायतकर्ता पृथ्वी सिंह (निवासी जिला झुंझुनू, राजस्थान) ने बताया कि गिरोह ने दो लाख रुपये में शादी तय की थी और उन्हें खेतासराय बुलाया गया था। गिरोह के सदस्यों में ललई पुत्र शिवचरन (समदहाँ, जौनपुर), बजरंगी पुत्र नंदलाल (मलहज, शाहगंज), बृजेश और महिला आरोपी कामिनी (ग्राम मोहम्मदाबाद, खेतासराय) शामिल हैं

गिरोह का नेटवर्क और ठगी का तरीका

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नेटवर्क राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है। वे पहले लोगों से शादी के लिए संपर्क स्थापित करते हैं, लड़की की फर्जी तस्वीरें दिखाते हैं और बारात व शादी के खर्च के नाम पर 1 से 1.5 लाख रुपये वसूलकर फरार हो जाते हैं

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल खेतासराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!