Ghazipur News आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और मासूम की मौत, गांव में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और मासूम की मौत, गांव में मचा कोहराम


गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। आकाशीय बिजली गिरने से बाइक सवार दंपति और उनके आठ माह के मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।

शादी समारोह और होली के लिए गांव आए थे रविशंकर

कर्मा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा (32) दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। वह अपने गांव शादी समारोह और होली मनाने के लिए आए थे। 19 मार्च को वह अपनी पत्नी सरोज कुशवाहा (30) और आठ माह के बेटे अंकुश को लेकर नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के सरहुला गांव स्थित ससुराल गए थे।

घर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

गुरुवार सुबह तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने लिंक मार्ग पर प्रवेश किया, अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए। इससे पति-पत्नी और मासूम पुत्र सड़क पर अचेत होकर गिर पड़े।

इलाज के दौरान तीनों ने तोड़ा दम

घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें तुरंत दिलदारनगर के निजी अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

गांव में मचा हाहाकार, पुलिस ने शुरू की विधिक कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!