Jaunpur News संवेदना-2 अभियान के तहत जौनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में हुआ रजिस्ट्रेशन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर: संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत आईएमए ब्लड बैंक, लाइन बाजार में निफा एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने किया। पहले दिन 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 35 लोगों ने रक्तदान किया

संवेदना-2 अभियान का लक्ष्य

निफा द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत 16 से 30 मार्च तक पूरे विश्व में 2,400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 1.5 लाख यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

एनसीसी कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी

शिविर में कीर्ति चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में 5 यूपी (आई) एनसीसी के वॉलंटियर्स और पर्सनेल ने सहयोग दिया। एनसीसी टीम में परवीन सिंह, गुरप्रीत सिंह, हिमांशु नंदन, अक्षय प्रताप सिंह, अंतिमा यादव, अनामिका, अल्का आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जौनपुर में रक्तदान शिविरों का आयोजन

  • 21 मार्च: आईएमए ब्लड बैंक
  • 22 मार्च: आईएमए ब्लड बैंक, जिला ब्लड बैंक, श्रीराम मेमोरियल ब्लड बैंक (मछलीशहर)
  • 23 मार्च: आईएमए ब्लड बैंक, जिला ब्लड बैंक, शिवांश ब्लड बैंक
  • 24 मार्च: आईएमए ब्लड बैंक, आरके हॉस्पिटल ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर (शाहगंज)

रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

शहीदों की स्मृति में निफा द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को डिजिटल ऑटोग्राफ युक्त सर्टिफिकेट एवं डोनर कार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर निफा जिला समन्वयक सौरभ सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।

शिविर में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति

  • डॉ. अंजू सिंह (संरक्षिका, निफा उत्तर प्रदेश एवं सचिव, ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति)
  • डॉ. एनके सिंह, बीएन दुबे सहित ब्लड बैंक स्टाफ और संस्था के अन्य सदस्य


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!