Jaunpur News रामपुर पुलिस ने होली पर हुड़दंग करने वाले 30 लोगों को किया गिरफ्तार, 8 बाइकें सीज

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर, 15 मार्च 2025: होली के अवसर पर शांति भंग करने और हुड़दंग मचाने वाले 30 व्यक्तियों को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, 8 दोपहिया वाहनों को भी सीज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निर्देशन में थाना रामपुर पुलिस ने अभियान चलाया।

हुड़दंग करने वालों पर हुई कार्रवाई

थाना रामपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में प्रा.चौ. अजय कुमार शर्मा (चौकी सिधवन), प्रा.चौ. हीरामणि दूबे (चौकी जमालापुर), प्रा.चौ. महंगू यादव (चौकी गोपालापुर) और उ.नि. बाबूराम बिंद की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर इन हुड़दंगियों को पकड़ा। सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया, जबकि धारा 207 MVACT के तहत 8 मोटरसाइकिलें सीज की गईं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की सूची

गिरफ्तार किए गए लोगों में गन्धौना, सिघवन, सलारपुर, खेमईपुर, पहाड़पुर, कोटिगांव, रनापुर और भरसठ के निवासी शामिल हैं। इनमें से कई नाम इस प्रकार हैं:

  1. नसीम खां, मुस्तकीम खां, समीर खां, तस्लीम खां (गन्धौना)
  2. संदीप गौतम, राजन गौतम, राय साहब गौतम (गन्धौना)
  3. सुनील कुमार सरोज, तित्तू सरोज, पप्पू सरोज (सिघवन, सलारपुर)
  4. संतोष कुमार, रविंद्र सरोज, संजय सरोज (मडियाहूँ, मुंगराबादशाहपुर)
  5. प्रकाश गिरी, विकास गिरी, प्रमोद कुमार गिरी (कोटिगांव)
  6. कमल पटेल, अनुज पटेल, राजकुमार पटेल (रनापुर)
  7. अनुज गौतम, शिवशंकर गौतम, मनजीत गौतम (भरसठ)

पुलिस प्रशासन का बयान

रामपुर पुलिस ने बताया कि त्योहारों पर शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

रामपुर पुलिस की टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में प्रा.चौ. अजय कुमार शर्मा, प्रा.चौ. हीरामणि दूबे, प्रा.चौ. महंगू यादव और उ.नि. बाबूराम बिंद ने अहम भूमिका निभाई।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!