Jaunpur News बदलापुर नगर पंचायत को ₹3.5 करोड़ की स्वीकृति, 15 वार्डों में होंगे विकास कार्य

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



बदलापुर (जौनपुर)। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत बदलापुर के 15 वार्डों में पेयजल आपूर्ति, मिनी नलकूप, ओपन जिम और पुस्तकालय सहित अन्य विकास कार्यों के लिए ₹3.5 करोड़ की स्वीकृति दी है। धनराशि जारी होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।

पहली किस्त में 25 लाख, दूसरी किस्त में 44 लाख रुपये जारी

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सरकार ने प्रथम किस्त के रूप में ₹25 लाख और दूसरी किस्त में ₹44.78 लाख जारी कर दिए हैं। यह राशि पेयजल आपूर्ति, मिनी नलकूप, खराब इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत, ओपन जिम और पुस्तकालय निर्माण जैसे कार्यों में खर्च की जाएगी।

किन वार्डों में होंगे विकास कार्य?

  • पेयजल आपूर्ति व मिनी नलकूप स्थापना: सभी 15 वार्डों में
  • इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत कार्य: सभी 15 वार्डों में
  • ओपन जिम: वार्ड नं. 8 (भलुआही प्रथम) और वार्ड नं. 15 (सरोखनपुर पंचम, सरकारी अस्पताल के सामने)
  • तालाब के पास पार्क निर्माण: वार्ड नं. 15
  • पुस्तकालय भवन: वार्ड नं. 8
  • बाउंड्री निर्माण: महराजगंज रोड

नगर पंचायत अध्यक्ष ने जताया आभार

नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह और उनके प्रतिनिधि वैभव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र का आभार प्रकट किया है।

इस विकास योजना से बदलापुर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और नगर पंचायत का समग्र विकास होगा।

#BadhlaPurNews #UPVikas #YogiAdityanath #JaunpurUpdates

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!