Jaunpur News खुटहन: शराब खरीद पर ऑफर के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए घोटाले के आरोप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


खुटहन, जौनपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को यूपी में शराब खरीद पर चल रहे ऑफर को 'शराब घोटाला' करार देते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन AAP जिला महासचिव विनोद प्रजापति के नेतृत्व में किया गया।

AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुटहन के तिघरा स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए और शराब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खुटहन चौराहे की ओर बढ़ने लगे। जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े, खुटहन थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में ही रोक दिया

थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर राज्यपाल को प्रेषित करने का आश्वासन दिया, जिससे प्रदर्शन को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। पुलिस ने पुतला दहन होने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को घेर लिया।

AAP नेता विनोद प्रजापति ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
AAP के जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में शराब को बढ़ावा देकर युवाओं और समाज का विनाश कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब पर दिए जा रहे ऑफर्स समाज में नशे की लत को बढ़ावा देंगे और सरकार शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और शराब माफियाओं की सांठगांठ के कारण प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय उन्हें शराब की लत में धकेल रही है, जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रदर्शन में ये नेता और कार्यकर्ता रहे शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें –

  • विधानसभा अध्यक्ष शिवजी मिश्रा
  • जिला सचिव अमित विश्वकर्मा
  • विधानसभा उपाध्यक्ष लालमन कनौजिया
  • विधानसभा महासचिव सुनील मौर्या
  • विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज अग्रहरि
  • सचिव अमित गौतम
  • कोषाध्यक्ष शशि रजक
  • श्री रामप्रताप यादव, उषा प्रजापति, रेशमा गौतम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!