Jaunpur News : पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, विधायक रमेश सिंह समेत तीन पर गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। जमीनी विवाद के एक मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, उनके विधायक पुत्र रमेश सिंह और दुर्गेश सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

कोर्ट ने कई बार भेजा समन, नहीं हुए पेश

कोर्ट ने आरोपियों को कई बार समन भेजा, लेकिन या तो वे घर पर नहीं मिले या फिर उनके परिवारवालों ने समन लेने से इनकार कर दिया। 17 फरवरी 2025 को जारी जमानती वारंट भी वापस आ गया। कोर्ट का मानना है कि आरोपी जानबूझकर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज का है। अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने 14 अगस्त 2006 को मोहिनी श्रीवास्तव से मकान नंबर 89/1 खरीदा था।

आरोपियों ने मकान के पास 2100 वर्ग फीट जमीन खरीदी, लेकिन कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर शिकायतकर्ता के मकान को भी शामिल कर 3400 वर्ग फीट का बैनामा लक्ष्य गुप्ता के नाम कर दिया।

हथियारबंद लोगों के साथ आए, गिरा दिया मकान!

29 मई 2021 को आरोपियों ने हथियारबंद लोगों और जेसीबी मशीन के साथ आकर वादी का मकान गिरा दिया और करीब 10 लाख का सामान ट्रैक्टर से उठा ले गए। पीड़ित ने थाना और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट का फैसला

कोर्ट ने गवाह रमाशंकर और राहुल के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया जालसाजी का मामला पाया है। अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।

अब क्या होगा?

आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। इस मामले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!