Jaunpur News जौनपुर: डी. फार्मा छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, इलाके में मचा हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मोड़ स्थित बमैला गांव में सोमवार सुबह डी. फार्मा की प्रथम वर्ष की छात्रा का शव उसके किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

छात्रा की पहचान और घटना का खुलासा

मृतका की पहचान विनीता विश्वकर्मा (23) निवासी बाँकी, थाना सिकरारा, जौनपुर के रूप में हुई। वह शकुंतला फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और कॉलेज के पास किराए पर रहती थी। सुबह जब अन्य छात्राओं ने उसे पानी लेने के लिए बुलाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर खिड़की से झांककर देखा तो विनीता का शव पंखे से लटक रहा था।

पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजित रजक और थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। सीओ अजित रजक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

#JaunpurNews #CrimeNews #StudentSuicide #UPPolice

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!