Jaunpur News आईएएस इशिता किशोर की ट्रेनिंग पूरी, विदाई समारोह में दी गई भावभीनी विदाई

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर: जनपद में प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सराहा कार्यकाल

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इशिता किशोर के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न किया। उन्होंने इशिता किशोर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे लोक सेवा के शिखर तक पहुंचे

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने साझा किए अनुभव

विदाई समारोह में इशिता किशोर ने जौनपुर में अपने प्रशिक्षण अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह जनपद उनके लिए विशेष रहेगा क्योंकि यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई। उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया

ग्रामीण ओलंपियाड में प्रतिभागियों का सम्मान

विदाई समारोह के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण ओलंपियाड के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह पहल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर द्वारा शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया गया

पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची:

  • जिला केसरी वर्ग:
    • प्रथम: मोहित
    • द्वितीय: अजय
    • तृतीय: किशन और द्रोण पाल
  • महिला केसरी वर्ग:
    • प्रथम: पलक यादव
    • द्वितीय: खुशी यादव
    • तृतीय: खुशी और तान्या
  • महिला कुमार वर्ग:
    • प्रथम: सुरभि
    • द्वितीय: तनु राजभर
    • तृतीय: रिया यादव
  • बाल केसरी वर्ग:
    • प्रथम: सौरव यादव
    • द्वितीय: रंजीत यादव
    • तृतीय: अमन और प्रियांशु
  • जिला कुमार वर्ग:
    • प्रथम: अतुल यादव
    • द्वितीय: प्रियांशु यादव
    • तृतीय: धर्मेंद्र और विनोद

विजेताओं को गदा, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

समारोह में मौजूद प्रमुख हस्तियां:

इस अवसर पर राष्ट्रीय पहलवान ओमप्रकाश, कुश्ती अध्यक्ष केसरी सिंह, महासचिव लालजी यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!