जौनपुर, सुजानगंज: थाना क्षेत्र के पढ़ुआ गांव के पास शनिवार दोपहर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, बसरही गांव निवासी संगम (21) पुत्र मुनवर बनवासी होली मनाने के लिए अपने मामा अनिल (28) पुत्र बिरजे बनवासी निवासी शिवरिहा के घर गया था। होली के बाद शनिवार को अनिल अपने पड़ोसी सूरज (32) पुत्र ओमप्रकाश के साथ बाइक से संगम को बसरही छोड़ने जा रहे थे।
जब वे पढ़ुआ गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अनिल और संगम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना सुजानगंज प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक अनिल प्रतापगढ़ जिले के एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चलाता था, जबकि संगम मुंबई में नौकरी करता था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना से जुड़े प्रमुख बिंदु:
✔ घटनास्थल: पढ़ुआ गांव, सुजानगंज, जौनपुर
✔ मृतक: अनिल (28) पुत्र बिरजे बनवासी, संगम (21) पुत्र मुनवर बनवासी
✔ घायल: सूरज (32) पुत्र ओमप्रकाश
✔ अज्ञात वाहन फरार, पुलिस जांच में जुटी