बदलापुर, जौनपुर: सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "पढ़े महाविद्यालय – बढ़े महाविद्यालय" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘दहेज मुक्त भारत’ अभियान को समर्थन देते हुए सभी ने प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशों के तहत संपन्न हुआ।
पूर्व प्राचार्य ने दिलाई शपथ
कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को दहेज प्रथा और नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसे खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। इसी तरह, नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद करता है, इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए।
रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी ने किया आयोजन
कार्यक्रम का सफल संयोजन रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचंद यादव ने किया। इस दौरान डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. रेखा मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह सहित कई प्रमुख शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह
इस अवसर पर राजुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, शुभम सिंह, धीरज, सूरज मौर्या, सूरज प्रजापति, अभिनव, रितेश, प्रगति तिवारी, लक्ष्मी, स्नेहा सिंह, शुभी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने समाज को नशा और दहेज मुक्त बनाने की दिशा में संकल्प लेने का वादा किया।
सकारात्मक पहल से मिलेगा जागरूकता को बढ़ावा
इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया, जिससे वे नशे और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर एक समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।
➡ क्या समाज में यह पहल बदलाव ला पाएगी? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं और ‘आवाज़ न्यूज़’ से जुड़े रहें!