Jaunpur news एसएमसी की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, प्रधानाध्यापक व समिति अध्यक्षों ने लिया प्रशिक्षण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



खुटहन, जौनपुर। बीआरसी खुटहन में शनिवार को विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में मिली महत्वपूर्ण जानकारियां
प्रशिक्षक मिठाई लाल ने विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारों और दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति का गठन स्कूलों की निगरानी, संसाधनों के सही उपयोग और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए किया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक घोषित किए जाने पर 12 न्याय पंचायतों के संकुल प्रभारी और चार एआरपी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
"हम सभी सरकारी कार्मिक हैं और हमारे अधिकार व दायित्व निर्धारित हैं। विद्यालय प्रबंध समिति स्कूलों की नियमित निगरानी करती है और इसके कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाती है।"

प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव, मंत्री आलोक कुमार यादव, संरक्षक शशिकांत यादव, मेवा लाल यादव, अनिल कुमार यादव, रमाकांत यादव, रामजी यादव, ओमकार यादव, राजीव सिंह, वेंकटेश्वर विश्वकर्मा, अनिल पांडे, संदीप यादव, विनय यादव, रामचंद्र यादव, आशीष यादव, रामनारायण गुप्ता, अमरदेव यादव, उमाशंकर यादव, वीरेंद्र बघेल, सुरेंद्र बहादुर सिंह, जयप्रकाश सिंह, शिव शंकर यादव समेत सैकड़ों शिक्षक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र उपाध्याय ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!