Jaunpur News सिंगरामऊ क्षेत्र में ठाकुरबाड़ी समिति ने चलाया जागरूकता अभियान

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 





टीबी, मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू से बचाव के उपाय बताए | बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

बदलापुर, जौनपुर: ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह के निर्देश पर सिंगरामऊ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में टीबी और संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों को टीबी, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू और डायरिया जैसी बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय बताए गए।

टीबी और संचारी रोगों पर जागरूकता

संस्था कार्यकर्ता नेहा सिंह ने टीबी के लक्षण बताते हुए कहा कि दो हफ्ते से अधिक खांसी, बुखार, वजन में कमी और भूख न लगना टीबी के संकेत हो सकते हैं। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले निःशुल्क उपचार और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी।

संस्था कार्यकर्ता सत्यजीत मौर्य ने बताया कि मलेरिया, टाइफाइड, डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियां दूषित भोजन, पानी और मच्छरों के काटने से फैलती हैं। उन्होंने इनसे बचाव के लिए स्वच्छता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

बच्चों के लिए प्रश्नोत्तर सत्र और पुरस्कार वितरण

बच्चों की रुचि बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए संक्षिप्त प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

उपस्थित गणमान्य और कार्यकर्ता

इस कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक और शिक्षक भी शामिल रहे। मुख्य रूप से अनवर अब्बास खान, अजय कुमार पाल, शशि कला, शशि सिंह, कुसुम मिश्रा, शैलेश कुमार यादव, आलोक यादव आदि उपस्थित थे। समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं में लालमणि मिश्रा, नेहा सिंह, मंजू सिंह, सत्यजीत मौर्य, सौम्या सिंह आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!