Azamgarh Crime News: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, POCSO एक्ट में कार्रवाई

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


 पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी को बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

आजमगढ़, 02 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विशाल राजभर (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का पूरा विवरण

पीड़िता के पिता ने 28 मार्च 2025 की रात करीब 11:00 बजे अपनी 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की सूचना थाना पवई में दी। काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़की नहीं मिली, तो पुलिस ने मु0अ0सं0 111/25 धारा 137(2) BNS के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।

लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त धाराएं

01 अप्रैल 2025 को पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कियापीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में अभियुक्त विशाल राजभर पुत्र सालिक राम राजभर, निवासी ग्राम हरपुर, थाना अखंडनगर, जनपद सुल्तानपुर का नाम सामने आया।

इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 87, 65(1) BNS और 4(2) POCSO एक्ट की बढ़ोतरी की, ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी

बुधवार को उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मिल्कीपुर अंडरपास के पास मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुबह 11:45 बजे विशाल राजभर को धर दबोचा।

अभियुक्त को भेजा गया जेल

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विशाल राजभर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!