Azamgarh News आजमगढ़ दौरे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


आवाज़ न्यूज़, आजमगढ़।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार, 15 अप्रैल 2025 को आजमगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद मसूद इंटर कॉलेज, मंगरावा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होंगे।

प्रोटोकॉल के अनुसार, सुबह 11:40 बजे वह हाजी अब्दुल कलाम के बेटे मोहम्मद शादिक की शादी के उपलक्ष में आयोजित दावत-ए-वलीमा में शिरकत करेंगे।


दोपहर 1:30 बजे लौटेंगे लखनऊ

समारोह में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव दोपहर 1:30 बजे एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड भी बना दिया गया है।

पहले प्रस्तावित कार्यक्रम में अखिलेश यादव को सपा के निर्माणाधीन जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करनी थी, लेकिन इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।


आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़

गौरतलब है कि आजमगढ़ जनपद की 10 विधानसभा सीटों पर सपा के विधायक चुने गए हैं। इसके अलावा धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से और दरोगा प्रसाद सरोज लालगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। यही वजह है कि आजमगढ़ को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है।

अखिलेश यादव पूर्व में भी आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं और उनका यहां से गहरा जुड़ाव रहा है। अगस्त 2024 में भी वह लालगंज में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके बाद यह आजमगढ़ का उनका पहला दौरा है।


मुख्य बिंदु (Highlights):

  • अखिलेश यादव 15 अप्रैल को आजमगढ़ दौरे पर
  • मंगरावा में शादी समारोह में लेंगे हिस्सा
  • दोपहर 1:30 बजे लखनऊ होंगे रवाना
  • आजमगढ़ को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!