Azamgarh News आजमगढ़: रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल, गांव में पुलिस बल तैनात

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में मुस्लिम पक्ष के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और देर शाम तक गांव में पुलिस बल तैनात रहा।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

कल्याणपुर गांव में मिथिलेश पुत्र महेंद्र अपने घर के पास रास्ते के किनारे ट्रैक्टर से बालू गिरवा रहा था। इसी दौरान अरमान पुत्र असलम अपने परिजनों के साथ चार पहिया वाहन से घर लौट रहा था। रास्ता संकरा होने के कारण वाहन निकालने में दिक्कत हो रही थी, जिससे दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ने पर अरमान के परिवार के लोग भी वहां आ गए और फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।

दूसरी घटना: दलित बस्ती के पास फिर भड़की झड़प

घटना के बाद अरमान के परिजनों ने यूपी डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान अजहरुद्दीन और ताज मोहम्मद दलित बस्ती के रास्ते से होकर बाजार जा रहे थे, तभी वहां उनके साथ मारपीट की गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। दलित बस्ती में जब पुलिस पहुंची, तो वहां के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर शाम तक गांव में पुलिस बल तैनात रहा।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!