Ghazipur News: दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, 118 यात्री बिना टिकट पकड़े गए

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा शुक्रवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई डीडीयू रेल मंडल के मजिस्ट्रेट के निर्देश पर की गई, जिसमें बिना टिकट यात्रा, महिला कोच में अनधिकृत प्रवेश, और पार्सल बोगी में अवैध यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई।

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-डीडीयू पैसेंजर, काशी-पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में सघन जांच की गई। प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों की तलाशी और पूछताछ की गई, जिससे बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया।

रेलवे चेकिंग टीम ने कुल 118 यात्रियों को रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया और उनसे कुल ₹56,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना भरने के बाद सभी यात्रियों को रिहा कर दिया गया।

इस अभियान में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रसाद दुबे, जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल, उप निरीक्षक नवीन कुमार, राजीव कुमार सहित पूरी चेकिंग टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!