Ghazipur News गाजीपुर: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइक और तमंचा बरामद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर | 14 अप्रैल 2025

गाजीपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना नोनहरा पुलिस ने ग्रीन फील्ड हाईवे के पास रसूलपुर गांव से शातिर वाहन चोर अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल चक ताजपुर डेहमा गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक यादव के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अभिषेक यादव कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे करीमुद्दीनपुर, कोतवाली गाजीपुर, जंगीपुर, हलधरपुर (मऊ) और मुहम्मदाबाद थानों में चोरी, शस्त्र अधिनियम और बीएनएस एक्ट के तहत दर्ज हैं।

गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व उप निरीक्षक शिवराज सिंह और कमलेश गुप्ता ने किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नोनहरा में नया मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गाजीपुर पुलिस का यह अभियान अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है।
आवाज़ न्यूज़ आप तक लाता रहेगा ऐसी हर बड़ी खबर सबसे पहले।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!